PCB wants Asia Cup to be organised in UAE of Sri Lanka as per scheduled | वनइंडिया हिंदी

2020-06-24 910

The Asia Cup will go ahead as scheduled later this year in either Sri Lanka or the UAE, Pakistan Cricket Board CEO Wasim Khan has asserted. Khan rejected speculation that the event could be scrapped to make space for the currently suspended Indian Premier League. “The Asia Cup will go ahead. The Pakistan team returns from England on 2nd September so we can have the tournament in September or October,” he said at a media conference in Karachi.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इस बार एशिया कप की मेजबानी है. और जलन के मारे किस भी हालत में पीसीबी नहीं चाहता है कि आईपीएल का आयोजन इस साल हो. इसलिए तो एशिया कप के आयोजन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अड़ गया है. पीसीबी ने साफ़ तौर पर कह दिया है किएशिया कप तय समय पर श्रीलंका या फिर यूएई में आयोजित होगा. यानी इनके कहने का मतलब है कि सितंबर में इस साल किसी भी हालत में एशिया कप का आयोजन होगा. पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि इस साल एशिया कप का आयोजन श्रीलंका या यूएई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एशिया कप का आयोजन होगा. पाकिस्तान की टीम दो सितंबर को इंग्लैंड से लौटेगी और हम सितंबर या अक्टूबर में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं.

#IPL2020 #AsiaCup #PCB

Free Traffic Exchange